रामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर में रामपुर में तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन व अन्य के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। स्टालिन के साथ प्रियांक खड़गे के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है।
जिले के थाना सिविल लाईन्स में एडवोकेट राम सिंह लोधी और एडवोकेट हर्ष गुप्ता ने उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। आरोप है कि स्टालिन ने अपने भाषण में सतानत धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया व कारोना जैसी बीमारियों से की है। इन बीमारियों की तरह सनातन धर्म को भी जड़ से नाश करने संबंधी तथाकथित वक्तव्य दिया है।
आरोपित मंत्रियों में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन भी शामिल हैं। वह तमिनाडु सरकार में युवा कल्याण एवं खेल विकास मंत्री भी हैं। प्रियांक खड़गे कर्नाटक सरकार में ग्रामीण एवं पंचायती राजमंत्री हैं। उनके पिता यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष हैं।
इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर अखिलेश यादव ने जताई चिंता, कहा- BJP सरकार ने 102-108 एम्बुलेंस सेवा को कर दिया बर्बाद
अधिवक्ताओं का कहना है कि 4 सितंबर को उदयनिधि स्टालिन का भाषण अंग्रेजी समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ, जिसमें उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया व कोरोना से करते हुए कहा कि जिस प्रकार इन बीमारियों का नाश किया जा रहा है, उसी प्रकार सनातन धर्म का भी नाश आवश्यक है।
इसे भी पढ़ें: बहू हमेशा करती रहती है यह हरकत, परेशान होकर सास पहुंची शिकायत करने थाने, सुनकर पुलिस भी रह गई दंग
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक