आगरा. एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक महिला अपनी बहू की हरकत से परेशान हो गई. वह थाने पहुंचकर अपनी बहू की शिकायत की है. सास की शिकायत सुनकर पुलिस भी दंग रह गई. सास ने बहू की शिकायत करते हुए बताया कि उसकी बहू हर किसी से यार कहकर बात करती है. बहू गुटखा खाती है और पूरे दिन घर में जगह-जगह उसे थूकती फिरती है.

यह हैरान कर देने वाला मामला आगरा का है. ये मामला परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंचा. वहां पुलिस और काउंसलर ने सास और बहू की बात सुनी. हैरानी की बात ये भी थी कि सास अपनी बहू के गुटखा के खाली पाउच को लेकर पुलिस और काउंसलर के पास पहुंची थी. सास ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की शादी करीब 5 महीने पहले हुई है. बहू जब से ससुराल आई है तभी से हर किसी के साथ यार कहकर बात कर रही है. बहू हर किसी को यार कहकर संबोधित करती है.

इसे भी पढ़ें – शर्मनाक : घर में अकेली थी बहू, ससुर की बिगड़ी नियत, जबरदस्ती पकड़ लिया, करने लगा अश्लील हरकत, फिर…

सास का कहना है कि बहू को गुटखा खाने की आदत है. वह पूरे दिन गुटखा ही खाती रहती है. सास के मुताबिक, बहू पूरे दिन गुटखे की पीक को पूरे घर में थूकती रहती है. सास ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि वह उसकी बहू को समझाएं और उसकी गुटखा खाने और हर किसी से यार कहकर बात करने की आदत को छुड़वाए. सास की शिकायत के बाद पुलिस और काउंसलर ने बहू से बात की. इस दौरान युवती ने अपनी गलती मानी. बहू ने पुलिस से कहा कि वह अब किसी से यार कह कर बात नहीं करेगी और अपनी आदत भी सुधारेगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक