बाराबंकी। कोविड संक्रमितों के इलाज के दौरान कच्चा बिल देने व निर्धारित दर से अधिक वसूली पर आस्था कोविड अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध प्रशासन ने मामला दर्ज करवाया है. मामले की जांच के लिये डीएम डाक्टर आदर्श सिंह ने जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है.

इसे भी पढ़ें : वैक्सीनेशन में वर्गभेद पर सरकार ने मारी पलटी, हैरान उच्च न्यायालय ने उठाए सवाल…

बता दें कि बीते दिनों कोविड संक्रमित एक मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत थी. इलाज के लिये उनके परिजनों ने मनमानी वसूली की गई थी. इसकी शिकायत उनके परिजनों ने जिला प्रशासन से लिखित रूप में की थी. इस पर संज्ञान लेते हुए डीएम डाक्टर आदर्श सिंह ने उपजिलाधिकारी नवाबगंज अभय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व एसीएमओ/नोडल अधिकारी कोविड 19 क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव, उपजिलाधिकारी(प्रशिक्षु) सचिन वर्मा ने जांच रिपोर्ट दी. इसके बाद डिप्टी सीएमओ डाक्टर आरएन वर्मा की तहरीर पर आस्था कोविड अस्पताल के प्रबंधन विरुद्ध कोतवाली नगर में 420 समेत महामारी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

Read more : Israel Launches New Strikes on Gaza; 1230 Injured Excavated from Beneath the Rubble