सत्यपाल सिंह,रायपुर। अंबेडकर अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉक्टर विवेक चौधरी द्वारा छात्रा से किस मांगने वाले मामले में आज महिला आयोग में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद महिला आयोग ने विवेक चौधरी को परीक्षा कार्य से अलग करने की अनुशंसा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और आयुष कुलपति को पत्र भेजा है. इस मामले की अगली सुनवाई 28 अक्टूबर को होगी.

महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने बताया कि आज दोनों पक्ष सुनवाई में उपस्थित हुए. पीड़ित पक्ष और आरोपी पक्ष दोनों ने अपना बयान लिखित रूप में जमा किया है. दोनों के बयान को एक दूसरे को पढ़ने के लिए दिया गया है. पीड़िता के पक्ष को देखते हुए आरोपी डॉ विवेक चौधरी को परीक्षा कार्य से अलग करने के लिए आयुष कुलपति और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजा गया है. क्योंकि पीड़िता की नवबंर में परीक्षा है. ऐसे में परीक्षा प्रभावित होने का डर है. इसलिए डॉ विवेक चौधरी को परीक्षा कार्य से दूर रखा जाएगा.

इसे भी पढ़ें- डॉ विवेक चौधरी देर रात छात्रा से मांगते थे Kiss ?

गौरतलब है कि पीड़िता ने वाट्सअप मैसेज के आधार पर डॉ. विवेक चौधरी के खिलाफ शिकायत की है, लेकिन अभी तक एफआईआर नहीं हुई है. इसलिए पुलिस का हस्ताक्षेप नहीं है. एफआईआर दर्ज होने के बाद ही दोनों का फोन जब्त कर छानबीन किया जा सकता है.