कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कचरे के ढेर में पटाखे फूटने से 5 बच्चों के झुलसने के मामले में पुलिस ने दुल्हे के पिता समेत एक अन्य पर मामला दर्ज किया है। महाराजपुरा थाना पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 धारा 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

इसे भी पढ़ेः झोलाछाप डॉक्टर की दरिंदगी देखकर कांप जाएगी आपकी रूहः कुत्ते ने बेटे को काटा तो पकड़कर पहले गला रेता, फिर कर दिए टुकड़े-टुकड़े, देखिए VIDEO

बका दें कि रविवार शाम महाराजपुरा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव में कचरे के ढेर में पड़ा एक देसी पटाखा अचानक फूटने से वहां खेल रहे 5 बच्चे घायल हो गए थे। इनमें रिजवान नाम के बच्चे को ज्यादा चोटे आई हैं। सभी बच्चों को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल शनिचरा रोड पर स्थित कुंवरपुर गांव में शनिवार शाम को शादी समारोह का आयोजन था। इस दौरान वहां जमकर आतिशबाजी चलाई गई थी। आतिशबाजी चलाने के दौरान किसी बड़े पटाखे में चिंगारी नहीं लगी थी लोगों ने उसे बेकार समझ कर छोड़ दिया था।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: भोपाल जहर कांड में पांचवीं मौत, परिवार के सभी 5 सदस्यों की चार दिन में हुई मौत, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

रविवार को कचरे के ढेर के पास वहां रहने वाले रिजवान खान, फरहान खान, संजना बानो, अयान खान और आयल खान खेल रहे थे। यह सभी बच्चे 5 साल से लेकर 12 साल तक की उम्र के हैं। फरहान और रिजवान ने एक बिना चले पटाखे को उठा कर उसे हिलाना डुलाना शुरू कर दिया। इसी दौरान वह तेज आवाज के साथ जोर से फूट पड़ा। हादसे में सभी बच्चे घायल हो गए। परिवार के लोगों ने तुरंत ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रिजवान की हालत गंभीर बनी हुई है। उसके हाथ का ऑपरेशन होना है। यह सभी बच्चे एक ही परिवार के बताए गए हैं और आपस में पड़ोसी भी है।

इसे भी पढ़ेः इसे भी पढ़ेः MP स्कूल शिक्षा विभाग की मनमानी: अभिभावक संघ अध्यक्ष बोले- CM शिवराज की नहीं सुन रहा विभाग, कांग्रेस ने कहा- निजी स्कूलों के सामने नत-मस्तक हैं जिम्मेदार