अजय नीमा, उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में काल भैरव मंदिर के सामने अवैध रूप से दुकानें संचालित हो रही थी। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ गुंडागर्दी की जा रही थी। बीते दिनों  मुंबई से आए श्रद्धालुओं के साथ मारपीट का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने सभी दुकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई की है। 

नौकरी चाहिए तो कमरे में आओ: रात में बुलाने पर नहीं गई तो किसी और की हो गई नियुक्ति, जानिए सनसनीखेज मामला

दरअसल काल भैरव मंदिर के सामने कुछ दुकानदारों ने अवैध रूप से कब्ज़ा कर रखा था। इसी के साथ दुकान संचालकों ने बहार से आए हुए श्रद्धालुओं से मारपीट भी की थी। जिसके बाद पीड़ितों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने अवैध रूप से संचालित हो रहे दुकानों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H