अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक आदिवासी युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक आदिवासी युवक से कुछ लोग जमकर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान युवक आरोपियों से लगातार माफी भी मांग रहा है।

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विडियो किया ट्वीट
वीडियो में कुछ युवक उसे मारपीट न करने की बात करते हुए मुर्गा बनने को कहते हैं। इसके बाद उसे मुर्गा बनाकर उसके चेहरे पर लात मारी जाती है। इस घटना का वीडियो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया है। प्रदेश स्तर पर मामला उछलने के बाद बैतूल पुलिस अचानक हरकत में आई और आरोपीयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

कांग्रेस विधायक ने की कार्रवाई की मांग
मारपीट का शिकार हुए आदिवासी युवक राज उइके की माने तो बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने उसके साथ मारपीट की है। राज ने इस मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक और प्रदेश अध्यक्ष से संज्ञान लेने की बात भी कही है। इस मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक निलय डागा ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि आदिवासी युवक के साथ बजरंग दल के लोगों ने बेरहमी से मारपीट की है। इस मामले में कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। अगर ऐसा नही होता है तो कांग्रेस इस मामले को उठाएंगी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, आदिवासी युवक राज उइके के साथ मारपीट हुई है। वह एक टेंट हाउस में कार्य करता है। टेंट हाउस संचालक का विवाद कुछ दिनों पहले राज से मारपीट करने वाले आरोपियों से हुआ था। जिसका बदला लेने के लिए आरोपियों ने राज से मारपीट की है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी चंचल राजपूत के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। वहीं अन्य आरोपियों की जानकारी जुटा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H