कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में फुटपाथ पर सो रहे एक युवक की पिटाई करने के मामले में बीजेपी नेता की मुश्किलें बढ़ सकती है। मामले में कांग्रेस ने एसपी ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 48 घंटे के अंदर आरोपी नेता के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो फिर वह इस मामले को लेकर आंदोलन करेंगे। 

बीजेपी नेता की दबंगईः मंदिर के समीप फुटपाथ पर सोने की मिली तालिबानी सजा, युवक पर बरसाए लात-घूसे, Video वायरल

कांग्रेस नेता सौरभ नाटी शर्मा ने बीजेपी पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यदि यह हरकत कोई आम आदमी करता, तो बीजेपी पुलिस पर उसके खिलाफ कार्रवाई करवाती। लेकिन यह तालिबानी हरकत करने वाला शख्स बीजेपी से जुड़ा है, लिहाजा पुलिस भी इसमे हाथ डालने से कतरा रही है। 

Election 2024: Kamal Nath ने BJP पर फिर बोला हमला, कहा- दो पक्षों के बीच यह लोकसभा चुनाव

बता दे कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा नेता अजय दुबे एक युवक की  बेरहमी से पिटाई करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में अजय दुबे के साथ खड़ा एक शख्स पुलिस को फोन लगाते हुए कह रहा है कि यदि पुलिस जल्दी नहीं पहुंची तो फिर उसके साथ बुरा अंजाम किया जाएगा और पुलिस बाद में उन्हें दोषी न ठहराए। यह पूरा मामला जबलपुर के बरेला थाना अंतर्गत गौर सालीवाडा का है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H