फिरोजपुर के अधीन पड़ने वाले गांव खाई खेमा में विदाई के दौरान दुल्हन के माथे पर गोली लगने की खबर सामने आई थी। अब इस मामले में खुलासा हुआ है कि यह गोली किसी और ने नहीं बल्कि दुल्हन बलजींदर कौर के भाई, गुरप्रीत सिंह ने चलाई थी। गोली लगने के बाद दुल्हन गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
गोद ली हुई थीं बलजींदर कौर
बलजींदर कौर को बाज सिंह ने गोद लिया था। बाज सिंह ने उन्हें पाल-पोसकर बड़ा किया और उनका विवाह कराया, लेकिन जब विदाई का समय आया तो यह हादसा हो गया। विदाई के समय गुरप्रीत सिंह, पुत्र बाज सिंह ने खुशी में हवाई फायर किए, लेकिन एक गोली दुल्हन को जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल दुल्हन को फिरोजपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, पर नाजुक हालत देखते हुए उसे डीएमसी, लुधियाना रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में गुरप्रीत सिंह और पैलेस के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सीएम मान ने जताया दुख
इस घटना को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “आज फिरोजपुर से एक नई-नवेली दुल्हन को गोली लगने की घटना सामने आई है… सुनकर बहुत दुख हुआ कि पंजाबी किस राह पर चल पड़े हैं… पंजाबी भाइयो, खुशी किसी और तरीके से भी मनाई जा सकती है… वैसे भी शादियों के मौके पर हथियार चलाने की मनाही है, लेकिन इसके बावजूद हम कई घटनाओं को नजरअंदाज कर अपनों का खून बहा रहे हैं… सोचें और विचार करें कि जिस घर में शगुन के गीत गाए जा रहे थे, वहां पलों में मातम छा गया… प्रार्थना करता हूँ कि लड़की की जान बच जाए।”

हवाई फायर करना अपराध
शादियों में हवाई फायरिंग और प्रदर्शन जैसे मामलों पर पंजाब सरकार सख्त निर्देश जारी कर चुकी है। पंजाब पुलिस पहले भी ऐसे मामलों में कार्रवाई कर चुकी है और कई लोगों के लाइसेंस भी रद्द किए गए हैं। हवाई फायर करना अपराध की श्रेणी में आता है। लाइसेंसी हथियार का गैरकानूनी उपयोग करने पर लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।
- पूर्व CIA अधिकारी का बड़ा खुलासा : इंदिरा गांधी ने PAK के परमाणु स्थल पर हमले की नहीं दी थी मंजूरी, फैसले को बताया शर्मनाक
- Bihar Top News 07 november 2025: वोटिंग ने बढ़ाई नीतीश कुमार की टेंशन, वोट चोरी करना चाहती है बीजेपी, जन सुराज है सशक्त विकल्प, पत्नी की गला रेतकर हत्या, हरे गमछे पर भड़के तेज प्रताप, PM मोदी का हमला, सत्येंद्र शाह की जेल से रिहाई, स्ट्रॉन्ग रूम की कड़ी सुरक्षा, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में सर्वर का संकट: परीक्षा फॉर्म भरने में स्टूडेंट्स को हो रही परेशानी, NSUI ने अंतिम तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन
- सरकारी विभागों की सुस्त कार्यप्रणाली पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा – ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ काम करने की जरूरत, सेवानिवृत्त कर्मचारी के खिलाफ की गई अपील खारिज
- डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसूता की मौत, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने मामले का लिया संज्ञान, 2 दिन में CMO से मांगी रिपोर्ट

