कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में पूर्व मंत्री राजा पटेरिया (Raja pateria) आज एमपी एमएलए (MP-MLA) कोर्ट में पेश हुए। जमानत मिलने के बाद पहली बार कोर्ट (Court) में पेश हुए राजा पटेरिया ने कहा कि मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है, यह मामला वैचारिक युद्ध से जुड़ा है।

राजा पटेरिया ने कहा कि “न्यायालय पर मुझे पूरा भरोसा है। मेरी लड़ाई वैचारिक लड़ाई है। मैं गांधी, नेहरू, लोहिया की विचारधारा का आदमी हूं। गांधीवादी के दर्शन में हिंसा का कहीं कोई स्थान नहीं है। हमारे सामने वीर सावरकर, नाथूराम गोडसे, हिटलर की विचारधारा वाले लोग खड़े हैं, हमारे बीच वैचारिक युद्ध है।

Read More: MP में ‘खाकी’ पर हमला’: पथराव में TI समेत 6 पुलिसकर्मी घायल, युवती की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, छोड़ने पड़े आंसू गैस के गोले, CM ने ने मजिस्ट्रियल जांच के दिए आदेश

राजा पटेरिया ने कहा कि इतने दिन जेल में रहने से मुझे फायदा हुआ है। मुझे शुगर थी वह कंट्रोल में है। वजन ज्यादा था वह भी कम हो गया। बताया कि ये मेरी 9 वीं जेल यात्रा थी। इसके पहले भी मैं आंदोलनों के चलते 8 बार जेल की यात्रा कर चुका हूं। सन 1971 के समाजवादी आंदोलन से मेरी जेल यात्रा शुरू हुई है, 1991 में कांग्रेस में आया था। आज गांधी की विचारधारा के लिए मेरी लड़ाई है।

Read More: MP विधानसभा सत्रः सदन में लोकायुक्त और EOW में ट्रैप अधिकारियों का मुद्दा भी गूंजा, विपक्ष बोला- महत्वपूर्ण पद दिए गए, सत्ता पक्ष और विपक्ष में हुई तीखी नोकझोंक

पूर्व मंत्री राजा पटेरिया जमानत मिलने के बाद पहली बार MP-MLA कोर्ट में पेश हुए। न्यायालय से अपना पक्ष रखने के लिए समय मांगा। परिवार में कुछ लोगों की डेथ होने के चलते समय मांगा। कोर्ट ने राजा पटेरिया की मांग पर विचार करने के बाद समय दिया। कोर्ट ने सुनवाई की तारीख बढ़ाई, मामले की सुनवाई अब 18 अप्रैल को होगी। 18 अप्रैल को राजा पटेरिया को अपना जबाब देना होगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus