लुधियाना. ग्यासपुरा में जहरीली गैस से 11 लोगों की मौत होने का मामला नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में पहुंच गया है, जहां मंगलवार को सुनवाई होगी

इस हादसे के पीछे कारण सीवरेज लाइन से हाइड्रोजन सल्फाइड गैस लीक होना माना जा रहा है। जिसके लिए सीवरेज में कैमिकल युक्त पानी छोड़ने वाले इंडस्ट्रियल यूनिटों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

Case of death of 11 people in Ludhiana reached National Green Tribunal, hearing today

यह मुद्दा सीधे तौर पर पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा हुआ है, जिसे लेकर एन.जी.टी. द्वारा मीडिया रिपोर्ट का संज्ञान लिया गया है। इस संबंधी केस की सुनवाई चेयरमैन आदर्श कुमार गोयल द्वारा 2 मई को की जाएगी।

Case of death of 11 people in Ludhiana reached National Green Tribunal, hearing today