जितेंद्र सिन्हा, राजिम. फिंगेश्वर क्षेत्र में स्वास्थ्यकर्मी की मौत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. ग्राम सेदर में 13 नवंबर को दीपावली पर्व के दिन गौरा गौरी विसर्जन के दरमियान मामूली विवाद मारपीट में तब्दील होने से नेमसिंह ध्रुव की मौत हो गईं थीं. इस मामले में आज फिंगेश्वर थाने पहुंचे आदिवासी समाज के लोगों ने लिखित शिकायत करते हुए सप्ताहभर के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. कार्रवाई नहीं होने पर समाज प्रमुखों ने धरना प्रदर्शन व चक्काजाम करने की चेतावनी दी है.

बता दें कि ग्राम सेंदर निवासी मृतक नेमसिंह ध्रुव गोहरापदर में स्वास्थ्य विभाग मे मलेरिया कर्मचारी के पद पर पदस्थ थे, जो दीपावली पर्व मनाने अपने गृह ग्राम सेंदर पहुंचे थे. 13 नवंबर को तकरीबन 11 बजे बाजे-गाजे के साथ पारम्परिक पर्व गौरा गौरी विसर्जन के दरमियान गांव के ही आरंग ब्लॉक के समोदा नगर पंचायत में मुख्य नगर पंचायत आधिकारी के पद पर पदस्थ केशराम साहू और नेमसिंह के बीच मामूली विवाद हुआ. विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि हाथापाई हो गईं.

ग्रामीणों का आरोप है कि मारपीट घटना के चलते मृतक नेमसिंह की मौत हो गई. हालांकि मारपीट की घटना के बाद नेमसिंह को इलाज के लिए फिंगेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए थे किंतु हालत काफी गंभीर होते देख महासमुंद के खरोरा अस्पताल रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. महासमुंद पुलिस ने जीरों मे मर्ग कायम कर पीएम पंचनामा कर लाश परिजनों को सौंपा था.

इस मामले मे आक्रोशित परिजन फिंगेश्वर पुलिस पर दबाव बनाती रही कि मौत की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने पर शव का अंतिम संस्कार करेंगे, लेकिन पुलिस की समझाइश पर ग्रामीण मान गए. वहीं आज घटना के तकरीबन 23 दिन बीत जाने के बाद पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्यवाही नहीं किये जाने से आदिवासी समाज के दर्जनभर से अधिक लोगों ने आज फिंगेश्वर थाने पहुंचकर शिकायत की. घटना में संलिप्त लोगों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की मांग करते हुए सप्ताहभर का समय दिए हैं. अगर जांच कर उचित कार्रवाई नहीं की गईं तो धरना प्रदर्शन व चक्काजाम करने की चेतावनी दिए हैं.

इस मामले मे पुष्पेंद्र नायक अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद ने कहां कि महासमुंद से मर्ग डायरी फिंगेश्वर थाने को प्राप्त हो गई है. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का ब्यान लेकर मामले में निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.