कर्ण मिश्र, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के युवक योग थेरिपिस्ट प्रबल की चाइना के बीजिंग में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। आज ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर सैकड़ो की संख्या में अलग-अलग संगठन के लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है। इस दौरान प्रबल कुशवाह के परिवार के लोग भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर #जस्टिस फ़ॉर प्रबल मूवमेंट भी शुरू कर दिया है।
दरअसल ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र के रॉक्सी पुल इलाके में सुरेन्द्र कुशवाह टैक्सी चालक हैं। उनके इकलौते बेटे प्रबल कुशवाह जो कि पेशे से योग थेरिपिस्ट था, उसे फरवरी माह में चाइना के बीजिंग से योग सेंटर में नौकरी के लिए ऑफर मिला था। इस ऑफर को अपने करियर का टर्निंग प्वाइंट मानकर प्रबल चाइना नौकरी के लिए चला गया। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, इसी बीच कुछ दिनों से उसका फोन बंद आने लगा।
परिजनों को शंका हुई तो उन्होंने चाइना बुलाने वाली उसकी फ्रेंड सू- चाइन व मिस रोजी से संपर्क किया। तब इन लोगों ने परिजनों का फोन पिक नहीं किया। बीती शनिवार को जब संपर्क हुआ, तो उन्होंने बताया गया कि प्रबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं इकलौते बेटे की विदेश में गई जान पर उसके पिता सुरेन्द्र कुशवाह ने पीएमओ, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ओर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से प्रबल के शव को जल्द से जल्द इंडिया लाने की गुजारिश की है।
इसके साथ ही परिजन भारतीय दूतावास से प्रबल की मौत पर चाइना सरकार से निष्पक्ष जांच कराए जाने की विनती कर रहे हैं। मानव श्रृंखला बनाने वाले प्रबुद्ध लोग और परिवार के लोगो ने #जस्टिस फ़ॉर प्रबल मूवमेंट की शुरुआत कर दी है, इसमे विशेष रूप से ABVP भी इस मूवमेंट से जुड़ गया है। जिसे अब राष्ट्रीय लेवल पर एक आंदोलन का रूप देने की तैयारी शुरू कर दी गयी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक