पवन राय, मंडला. दो दिवसीय प्रवास पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल मंडला पहुंचे. राज्यपाल यहां सरस्वती शिशु मंदिर के 50वीं स्वर्ण जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, कैबिनेट मंत्री सम्पतिया उईके भी मौजूद रहे. इस दौरान राज्यपाल का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया.

विद्यार्थियों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए राज्यपाल ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी अपने जीवन में आगे बढे और भारत को विश्व गुरू बनाने में अपना अमूल्य योगदान भी दें और भारत माता की सेवा करें. सिकल सेल को लेकर राज्यपाल ने कहा कि विवाह के पहले लड़का और लड़की सिकल सेल की जांच करवा लें और दोनों सिकल सेल से पीड़ित है तो वे विवाह न करें. विवाह होने की स्थिति में जन्म लेने वाला बच्चा विकृत पैदा होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सिकल सेल एक गंभीर बीमारी है. ईलाज के लिए लोग पानी की तरह पैसा बहा देते हैं. थोड़ी सी सावधानी से अपने जीवन को गंभीर बीमारी से बचा सकता है.

MPESB की परीक्षाओं को लेकर नेता ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, पटवारी भर्ती परीक्षा समेत अन्य परीक्षाओं को लेकर उठाए सवाल

अपने उद्बोधन के दौरान राज्यपाल ने कलेक्टर एवं एसपी को आदेश देते हुए कहा ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच कराकर उनके कार्ड बनवाएं, जिससे बार-बार जांच करवाने की जरूरत न पड़े. इस गंभीर बीमारी को देखते हुए ईलाज और दवाईओं की पर्याप्त व्यवस्था की जाए. ताकि इस गंभीर बीमारी से निजात पाया जा सकें.

पुलिस की अच्छी पहल: MP के इस शहर में बनेंगे दो हेलमेट और सीट बेल्ट जोन, बिना सीट बेल्ट और हेलमेट के नहीं मिलेगी एंट्री

वहीं इस कार्यक्रम में हाल ही में कैबिनेट मंत्री बनी संपतिया उइके भी शामिल हुईं. उन्होंने गंगू भाई को इस कार्यक्रम में शामिल होने पर बधाई दी. संपतिया उइके भी इस संस्था में एक शिक्षिका के रूप कार्यरत थीं. उन्होंने कहा की वे जब भी इस संस्था में पहुंचती हैं तो वे एक शिक्षिका के रूप में अपने आप को देखती हैं. कोई मंत्री की दृष्टि से नहीं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus