कुमार इंदर, जबलपुर। आस्था स्पेशल ट्रेन के सामने डीप ट्राली आने के मामले में अब रेलवे प्रबंधन एक्शन मोड में आ गया है इसी मामले में रेलवे मजिस्ट्रेट ने विभागों को नोटिस जारी कर पूछा है कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई और इसके पीछे कौन लोग जिम्मेदार है । दरअसल 27 फरवरी को जबलपुर से एक आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हुई थी तभी श्रीधाम और विक्रमपुर के बीच में ट्रेन के आगे डीप ट्राली आ गई थी जिससे चलते एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया था, यदि ड्राइवर अचानक ब्रेक नहीं मारता तो फिर यह हादसा काफी बड़ा होता। इसी मामले में रेलवे मजिस्ट्रेट ने आरपीएफ, मंडल इंजीनियर, सिग्नल और ऑपरेटिंग विभाग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

दो लोग हो चुके सस्पेंड

आस्था स्पेशल ट्रेन के सामने डीप ट्राली आने के मामले में पहले ही दो लोगों को सस्पेंड किया जा चुका है। कहां यह जा रहा है कि इस लापरवाही के मामले में दो छोटे कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है लेकिन जो इसमें असल जिम्मेदार अधिकारी है उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही, इस मामले में रेलवे के अधिकारी कौन सा डे हुए हैं।

SECL परिक्षेत्र में चहलकदमी करते दिखा भालू, दहशत में आए लोग, VIDEO वायरल 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H