अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल जिले शंभूनाथ विश्वविद्यालय में छात्र द्वारा प्रोफेसर से भरी क्लास में अन्य छात्रों की मौजूदगी में अभद्र व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी देने का एक मामला सामने आया है। छात्र की धमकी से भयभीत प्रोफेसर ने मामले की कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस ने प्रोफेसर की शिकायत पर छात्र के खिलाफ़ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि कथित छात्र द्वारा कालेज के अन्य छात्रों से फ्रेशर पार्टी के नाम पर 200 रुपए की मांग करता था, जिस कालेज प्रबंधन द्वारा आपत्ति करने पर छात्र ने प्रोफेसर को भरी क्लास में अभद्र व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाला।

व्यापारी से लूट कर भाग रहा बदमाश खड़ी क्रेन से टकराया, लोगों ने दबोचा, पुलिस को सौंपा

पूरा मामला सिटी कोतवाली के पंडित शंभूनाथ विश्वविद्यालय का है। जहां एमए के छात्र साकिर अली पर आरोप है कि वह फर्स्ट ईयर के छात्रों से फ्रेशर पार्टी के नाम पर 200 रुपए की मांग करता था। मामले की जानकारी कॉलेज प्रबंधन को लगने पर आपत्ति जताते हुए छात्र साकिर को समझाइश दी गई, जो छात्र साकिर अली को यह बात नागवारा गुजरी। साकिर ने समाज शास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जितेंद्र सेन की क्लास में जाकर छात्रों के सामने साथ अभद्र व्यवहार किया। जिसके बाद क्लास में मौजूद छात्रों के सामने जान से मारने की धमकी दे डाली।

टाइगर के लिए सेफ नहीं टाइगर स्टेट: यहां बाघ का शिकार कर अवशेष को जलाया, दांत, नाखून और मूंछ ले गए शिकारी

छात्र की धमकी से भयभीत प्रोफेसर ने मामले की कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। जिस कोतवाली पुलिस ने प्रोफेसर की शिकायत पर छात्र के खिलाफ़ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले में शहडोल ASP अंजुलता पाटले का कहना है कि कॉलेज के छात्र द्वारा प्रोफेसर से क्लास में बत्तीमीजी कर जान से मारने की धमकी दी गई थी। प्रोफेसर की शिकायत पर छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्ररवाई की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus