शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस इस बार क्राउड फंडिग कर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। इसे लेकर मध्य प्रदेश में एक वोट एक नोट अभियान चलाया जाएगा जिसकी शुरुआत 31 मार्च को भोपाल से होगी। इस अभियान की शुरुआत पीसीसी चीफ जीतू पटवारी करेंगे। कांग्रेस नेता संगठन के खाते सीज करने का मुद्दा मतदाता तक ले जाएंगे। कल सुबह 11:30 न्यू मार्केट में व्यापारियों से एक वोट, एक नोट मांगेंगे। भोपाल के न्यू मार्केट से अभियान शुरू होगा। 

जब विधायक बने ड्राइवर: गाड़ी की स्टेयरिंग थाम जनता को मंजिल तक पहुंचाया, Video Viral

दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का अकाउंट फ्रीज करने और 1823 करोड़ का नोटिस भेजने को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस इसे बड़ा मुद्दा बनाकर घर-घर जाने की तैयारी में है और इस बार का चुनाव लड़ने के लिए पार्टी लोगों से चंदा इकठ्ठा करेगी।

यहां हैं ‘कुंवारों के देवता बिल्लम बावजी’: रंगपंचमी पर हुई विधि विधान से पूजा, 50 सालों से चली आ रही परंपरा

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैं। एक तरफ पार्टी के बड़े-बड़े नेता हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आईटी विभाग ने कांग्रेस को 1823 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा था जिसके बाद पार्टी ने इसे लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H