शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी पुलिस ने बीते दिनों हिस्ट्रीशीटर यासीन ईरानी को चरस और गांजे के साथ गिरफ्तार किया था. उसके खिलाफ विधानसभा थाने में छेड़छाड़ और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. दरअसल यासीन और उसके साथी ने मिलकर 2 नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ किया था. आज दूसरे पक्ष की महिलाओं ने भी सिटी एसपी लखन पटले से मुलाकात कर पूरे मामले में जांच की मांग की है.
शिकायतकर्ता महिला लक्ष्मी बंजारे में बताया कि एक जनवरी की रात यासीन और उसके साथियों ने बैरागी बस्ती में नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ की थी. इसका विरोध करने पर महिलाओं के साथ मारपीट भी की गई. मामले की शिकायत विधानसभा थाना में दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद उसके साथियों ने भी मिलकर हमारे खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर इस पूरे मामले में जांच की मांग की है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि बीएसयूपी कॉलोनी निवासी नाबालिग बच्ची के साथ यासीन अली और उसके साथियों ने छेड़छाड़ किया था. शिकायत मिलते ही यासीन और उसके साथी के खिलाफ धारा 294, 354, पॉस्को के तहत अपराध दर्ज किया गया. इसके साथ ही दूसरे पक्ष के द्वारा भी शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसमें 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कर ली गई है. इस मामले में जांच की जा रही है.