विप्लव गुप्ता, पेंड्रा। रेलवे में पदस्थ महिला चौकीदार ने विभाग के ही एक क्लर्क पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीड़िता ने घटना की लिखित शिकायत थाने में की है. जिस पर गौरेला पुलिस ने दोषी क्लर्क के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

दरअसल, पूरा मामला पेंड्रा रोड का है जहां पर सेक्शन इंजीनियर कार्यालय में लक्ष्मीनारायण राठौर क्लर्क के पद पर पदस्थ है. वहीं पर पदस्थ महिला चौकीदार ने आरोप लगाया है कि लक्ष्मीनारायण राठौर ने उसका हाथ पकड़ कर छेड़खानी की है. वहीं इसके पहले भी लक्ष्मीनारायण के द्वारा अश्लील हरकतें की जा चुकी है.

पीड़िता ने छेड़छाड़ से परेशान होकर मामले की शिकायत गौरेला थाने में की है. गौरेला पुलिस ने क्लर्क लक्ष्मीनारायण राठौर के खिलाफ आईपीसी की धारा 354(क) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है.

देखिये वीडियो …