शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश में आज 230 सीटों पर मतदान जारी है। वहीं इसके एक दिन पहले नेताओं के बीच वर्चस्चव की लड़ाई देखने को मिली। जिसमें एक युवक की जान भी चली गई। इस मामले में बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया के खिलाफ थाने में एफआईआर भी दर्ज हो गई है। अरविंद पटेरिया पर विभिन्न धाराओं 302, 307,323,147,149 एवं अन्य धाराओं सहित 20 नामजद लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया हुई। साथ ही और 10 से 15 अन्य लोगों के खिलाफ भी  एफआईआर की गई है। हत्या की वारदात के बाद एक तरफ जहां बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के ही दो नेता इस पर अलग-अलग बयान दे रहे हैं। 

खजुराहो मौत मामला : BJP प्रत्याशी अरविंद पटेरिया बोले- यह मुझे बदनाम करने का सड़यंत्र, अगर मैं दोषी हूं तो हो कार्रवाई

कमलनाथ ने बताया मामूली झड़प  

खजुराहो में देर रात रनेहफाल रोड पर कांग्रेस प्रत्याशी कुं. विक्रम सिंह उर्फ़ नाती राजा के ड्राइवर की हत्या कर दी गई थी। इस मामले पर सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि यह साधारण झड़प है। मेरी नाती राजा से फोन पर बात हुई है। ऐसी कोई भी बात नहीं है। कोई हत्या नहीं हुई है। मालूम नहीं यह खबरें कहां से आई है।

मतदान से पहले बवाल : कांग्रेस नेता पर चढ़ा दी गाड़ी, हुई मौत, कांग्रेस प्रत्याशी ने BJP प्रत्याशी पर जान से मारने की कोशिश का लगाया आरोप, कहा- ऐसे हत्यारों को न दें वोट

कमलनाथ को सुनने में गलती हुई होगी 

घटना के बाद आज कांग्रेस प्रत्याशी नाती राजा मतदान करने पहुंचे थे। उन्होंने कमलनाथ के सिर्फ झड़प की बात किये जाने पर कहा कि व्यस्तता होने के कारण उन्हें सुनने में गलती हुई होगी। इसके बाद दोबारा लैंडलाइन पर बात हुयी है जिसमें बताया कि  सलमान खान मध्यप्रदेश कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के सचिव थे। उनका इंतकाल हो गया। झड़प नहीं यह सीधा सीधा 302 है। 

क्या है पूरा मामला 

खजुराहों में गुरुवार की देर रात एक कांग्रेस नेता पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ने जान से मारने की कोशिश की। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे हत्यारों को वोट न दें। 

अरविंद पटेरिया ने इस पर वीडियो जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह मुझे बदनाम करने का षड्यंत्र है. अगर मैं दोषी हूं तो मुझ पर कार्रवाई हो। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus