कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर सिविल लाइन थाना इलाके में रेलवे कॉलोनी में बाप बेटे की बहुचर्चित हत्या मामले में फरार आरोपी मुकुल सिंह (21 साल) और उसकी प्रेमिका का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। बाप बेटे की निर्मम हत्या के पहले भी मृतक की बेटी के अपहरण और रेप के मामले में आरोपी जबलपुर सेंट्रल जेल की हवा खा चुका है।

लल्लूराम डॉट काम की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि आरोपी मुकुल 2 अक्टूबर 2023 को इसी जेल में आया था और 17 दिन गुजारने के बाद 19 अक्टूबर 2023 को यहां से बेल पर रिहा हो गया था। अपहरण और रेप केस के आरोपी मुकुल को सेंट्रल जेल में सजा काटने के दौरान उस पर आम बंदियों की तरह ही नजर रखी जाती थी। उसकी एक्टिविटी को देखकर कभी ऐसा नहीं लगा कि वह रेप की वारदात को भी अंजाम दे सकता है। जेल अधीक्षक का कहना है कि चाहे मुलाकात का वक्त हो या पेशी का या फिर अन्य गतिविधियां विशेष निगरानी रखी जाती थी।

चार बार बड़े भाई ने की थी मुलाकात

जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर ने बताया कि वह आरोपी की निगरानी करते थे और जब तक वह जेल में रहा उसे पृथक सेल में ही रखा गया था। सेंट्रल जेल में 17 दिन रुकने के दौरान उसे चार बार मुलाकात डाली गई थी। हमें पता चला कि चारों मुलाकात मुकुल के बड़े भाई राजपाल सिंह ने की थी। हालांकि यह मुलाकात जेल प्रबंधन की नियमों की तरह ही जैसे अन्य बंदियों से कराई जाती है उसी तरह मुकुल के भाई से भी उसकी मुलाकात कराई गई थी।

आरोपी पर इनाम घोषित

बाप बेटे की हत्या में फरार आरोपी मुकुल के बारे में ना तो जेलर को इस बात का अंदाजा था न हीं उसके जिम के ट्रेनर को।उसको जानने वाले को मुकुल इतनी सी उम्र में हत्या को अंजाम दे सकता है। फिलहाल पुलिस भी मुकुल की चालाकी और शातिराना अंदाज को देखते उसके ऊपर न केवल इनाम घोषित किया बल्कि आरोपी को पकड़ने चौतरफा जाल बिछा दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H