शिखिल ब्यौहार, भोपाल। गैंगरेप पीड़िता (gangrape victim) के परिवार की पहचान उजागर करने के आरोप में पीसीसी चीफ (PCC Chief) जीतू पटवारी (Jitu Patwari) और कांग्रेस विधायक (Congress MLA) विक्रांत भूरिया (Vikrant Bhuria) पर अलीराजपुर (Alirajpur) में एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है। इस कार्रवाई के बाद अब विक्रांत भूरिया ने अपना बयान (Statement) जारी किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दुष्कर्मियों को बचाने के लिए हमें झूठे केस में फंसाया जा रहा है।

MP Top News: इंदौर में कांग्रेस की आखिरी उम्मीद खत्म, गेहूं खरीदी की तारीख बढ़ी, डिजिटल मेडिकल रिपोर्ट एंड मॉनिटरिंग में भोपाल एम्स नंबर 1, एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

विक्रांत भूरिया ने आगे कहा कि मुझ पर और जीतू पटवारी पर जो FIR हुई है वह पूरी तरह सरकार और वन मंत्री की बौखलाहट को दर्शाता है। क्योंकि नागर सिंह के परिवार वालों के ही नाम 10 साल की बच्ची से गैंगरेप में उजागर हुए इसलिए प्रशासन दोषियों को बचाने की कोशिश कर रहा है। जो आवाज उठा रहे हैं उनके खिलाफ FIR कर रहा हैं। हम डरेंगे और झुकेंगे नहीं। 

क्रूरता की हदें पार: गाय के मुंह में लगाया सुअर मारने वाला बम, उड़ गया जबड़ा, हालत देख सहम उठे लोग

क्या है पूरा मामला 

बता दें कि जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया 28 अप्रैल को दुष्कर्म पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। वे अपने साथ काफी संख्या में लोगों को लेकर पहुंचे थे। दोनों नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पीड़ित परिवार के फोटो शेयर किए। इसी की शिकायत महिला ने की और बताया कि इससे पीड़ित परिवार की पहचान उजागर हो गई। इस पर जोबट पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H