एनके भटेले, भिण्ड। भिण्ड जिला अस्पताल में नर्स को गोली मारकर हत्या मामले को लेकर नर्सों ने जमकर हंगामा किया। मृतक नर्स की लाश लेकर जा रहे शव वाहन को नर्सों ने रोक दिया। नर्से  खुद की सुरक्षा और मृतक को इंसाफ़ दिलाने की मांग को लेकर नारे लगाए। इस दौरान पुलिस कर्मियों से नर्सों ने बहस भी की। नर्स सुरक्षा नहीं मिलने पर सामूहिक ट्रांसफर की भी मांग की। नर्सों ने कहा कि- नर्सेस का कहना यहां ड्यूटी करने आए हैं, गोली खाने नहीं। 

इसे भी पढ़ेः एमपी कांग्रेस ने सीएम शिवराज का Viral Video ट्वीट कर कहा- बीजेपी तो गई, भाजपा बोली-कांग्रेसियों अपने कान में कड़कड़ाता तेल डालो, ऐसा क्या है वीडियो में की खुश हो गई कांग्रेस? जानने के लिए देखिए VIDEO 

भिण्ड जिला अस्पताल के न्यू आईसीयू वार्ड में ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग ऑफिसर नेहा चंदेला की गोली मारकर हत्या के मामले में जिला अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ  धरने पर बैठ गई हैं। नर्सेंं अपनी सुरक्षा की मांग कर रही है। र मृतक नेहा की डेड बॉडी लेने पहुंचे परिजनों की एंबुलेंस को रोककर धरने पर बैठ गए। हाथों में तख्ती लेकर अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसे भी पढ़ेः दबंगों ने दूल्हा बने दलित आरक्षक को नहीं चढ़ने दी घोड़ीः दूसरों की रक्षा करने वाली एमपी पुलिस जवान को खुद की सुरक्षा के लिए बुलानी पड़ी पुलिस फोर्स, इधर कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला 

गुरुवार देर रात भी नर्सिंग स्टाफ धरने पर बैठा था। हालांकि प्रबंधन की समझाइश के बाद वापस चले गए थे। सुबह होते ही एक बार फिर हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर आरोपी की फांसी की सजा और अस्पताल में तैनात स्टाफ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम करने के लिए धरने पर बैठ गईं।

इसे भी पढ़ेः एमपी के स्कूलों में बच्चे पढ़ेंगे पूर्व छात्रों की जीवनी, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया सर्कुलर, कांग्रेस बोली- शिवराज सिंह और वीडी शर्मा को पढ़ाने के लिए लाया गया है एजेंडा 

नर्सिंग स्टाफ ने कहा कि यहां पर नौकरी करने आए हैं ना की गोली खाने। हमारी मांग है कि सुरक्षा संबंधी उपायों में दो लोगों की ड्यूटी एक साथ लगाई जाए। साथ ही अस्पताल गेट पर मेटल डिडेक्टर, स्कैनिंग मशीन के साथ-साथ तमाम सुरक्षा संबंधी उपायों को पूरा किया जाएगा, तभी धरना समाप्त होगा।वहीं धरने के दौरान नर्सिंग स्टाफ और पुलिस से बहस भी देखने को मिली।

इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: संत त्यागी महाराज की सड़क हादसे में मौत, छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र जा रहे थे, इधर पन्ना में ट्रक-कार की टक्कर में एक की मौत

अस्पताल प्रबंधन काम करने के लिए डाल रहा दबाव 

इधर अस्पताल प्रबंधन पूरी मामले से पल्ला पल्ला झाड़ कर काम पर वापस जाने का दबाव डाल रहा है।हालांकि नर्सिंग स्टाफ सुरक्षा संबंधी उपायों को पूरा होने तक धरने पर बैठे रहने के लिए आडा हुआ है। नेहा चंदेला की डेड बॉडी को लेने के लिए उसका भाई भिंड पहुंचा ओर एंबुलेंस में उसकी डेडबॉडी मंडला के लिए ले जा रहा है। नेहा चंदेला के भाई का कहना है कि बीते कई दिनों से उसको परेशान किया जा रहा था। इसकी सूचना उसने अपने भाई को फोन पर दी थी।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: कोरोना की तीसरी लहर में ब्लैक फंगस से पहली मौत, विदिशा की महिला की हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत 

मृतक के भाई का आरोप- बहन की मौत की नहीं दी गई सूचना 

मृतक के भाई ने अस्पताल प्रबंधन  पर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा उसकी बहन की मौत की सूचना नहीं दी गई।नेहा चंदेला की होने वाले पति ने टीवी पर समाचार देखकर उसे फोन कर बताया तो उसकी बहन के साथ भिंड में कोई घटना हो गई है। तब उसने अस्पताल प्रबंधन को फोन लगाकर जानकारी ली।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus