नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने‌ एंटी डस्ट अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की. इसके तहत शुक्रवार को कड़कड़डूमा में एनबीसीसी की साइट का निरीक्षण किया गया. वहां नियमों का उल्लंघन मिलने पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया. गोपाल राय ने कहा कि इस अभियान के तहत 25 विभागों की टीमें दोबारा से दिल्ली में निर्माणाधीन साइटों का निरीक्षण करेंगी. एंटी डस्ट अभियान के पहले चरण में 450 निर्माणाधीन साइट्स पर अनियमितता पाए जाने पर करीब 1.30 करोड़ का जुर्माना लगाया गया.

दिल्ली में एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन शुरू, 10 विभागों को जिम्मेदारी, खुले में आग लगाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय‌ ने कहा कि चारों तरफ पराली जलाने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. पिछले 10 दिनों में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में 45 हजार से ज्यादा जगहों पर पराली जलाई गई. हवा के रुख में बदलाव के साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर एंटी डस्ट अभियान की शुरुआत अक्टूबर से की गई थी. उसका दूसरा चरण 12 नवंबर से शुरू किया जा रहा है. हमारी टीमें दोबारा से दिल्ली में निर्माणाधीन साइटों का निरीक्षण करेंगी. निर्माणाधीन साइटों पर धूल के कण उड़कर हवा में मिलते हैं, जिससे पीएम 10, पीएम 2.5 के स्तर में बढ़ोतरी होती है. दिल्ली में करीब 25 विभागों को एंटी डस्ट टीम बनाने का निर्देश दिया है.
एंटी डस्ट अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली के अंदर प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली सरकार कई अभियान चला रही है, जिसमें रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ अभियान, पराली गलाने का अभियान उसके अलावा एंटी ओपन बर्निंग अभियान शामिल है. एंटी ओपन बर्निंग अभियान के तहत 550 टीमें गठित की गई हैं, जो पूरी दिल्ली में खुले में आग लगाने को रोकने का काम कर रही है.

गैस चैंबर में तब्दील होती दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी समेत अन्य राज्यों में पराली जलाने की बढ़ी घटनाएं

पर्यावरण मंत्री ने आगे कहा कि दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 5 बिंदुओं पर काम शुरू कर दिया है. हमने एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन शुरू किया है. अब हम एंटी डस्ट कैंपेन का दूसरा चरण शुरू कर रहे हैं, ताकि निर्माण साइट से होने वाले धूल प्रदूषण को रोका जा सके. पूरी दिल्ली के अंदर सड़कों पर पानी के छिड़काव का अभियान भी चल रहा है, साथ ही अभी तक हमने 2700 एकड़ से ज्यादा खेतों में पराली पर बायोडिकम्पोजर के छिड़काव का काम पूरा कर लिया है और 20 नवम्बर तक 4000 एकड़ में बायोडिकम्पोजर का छिड़काव कर दिया जाएगा.