चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इंदौर (Indore) के शासकीय कृषि महाविद्यालय (Government Agricultural College) में रैगिंग (ragging case) का मामला अब बढ़ता जा रहा है। कॉलेज में पदस्थ कर्मचारी की शिकायत पर तिलक नगर पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्र नेता राधे जाट के खिलाफ केस दर्ज किया है। इससे पहले यूजीसी को मिली शिकायत के बाद कॉलेज ने 13 सीनियर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निष्कासित किया था।

आइए पहले मामला जानते हैं

दरअसल, कुछ दिन पहले शासकीय कृषि महाविद्यालय में रैगिंग का मामला सामने आया था। जिसमें सीनियर छात्रों ने फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों के साथ दुर्व्यवहार किया। जिसकी शिकायत यूजीसी तक पहुंच गई। मामले की जांच के बाद कॉलेज ने 13 सीनियर छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक की कार्रवाई की। इसके बाद विवाद बढ़ा और कॉलेज के स्टूडेंट्स विरोध करने लगे। और डीन को हटाने की मांग करने लगे। इसी को लेकर स्टूडेंट्स ने कॉलेज गेट पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

विधायक के साधु-संतों की तुलना सांड से करने पर बवालः बीजेपी ने कार्रवाई की मांग की, समर्थन में उतरी कांग्रेस

स्टूडेंट्स का डीन पर आरोप

स्टूडेंट्स की माने तो उन्होंने कुछ समय पहले कुलपति से डीन की शिकायत की थी। इसके बाद से डीन स्टूडेंट्स को टारगेट कर रहे हैं। ऐसे में अब स्टूडेंट्स उन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं। इधर डीन का कहना है कि, रैगिंग को लेकर जो कार्रवाई हुई है उसे लेकर उन्हें टारगेट किया जा रहा है।

बिना मान्यता के दिया एडमिशन तो होगी जेल: कॉलेज-विश्वविद्यालय पर मामला होगा दर्ज, हाईकोर्ट ने शैक्षणिक संस्थानों को दिए सख्त निर्देश

पुलिस ने किया मामला दर्ज

वहीं बुधवार को छात्रों ने कॉलेज गेट पर जमकर प्रदर्शन किया। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। और उन्हें समझाने की कोशिश करने लगी। इसके बाद कॉलेज के गेट पर धरना देने वाले छात्र नेताओं पर कॉलेज ने प्रकरण दर्ज कराया। इसके बाद कॉलेज में पदस्थ कर्मचारी की शिकायत पर छात्र नेता राधे जाट पर शासकीय कार्य में बाधा मामला दर्ज किया गया। इतना ही नहीं महाविद्यालय के रास्ते पर जाम लगाकर कर्मचारी और अधिकारियों को रोकने के भी आरोप लगाए गए। वहीं इससे पहले यूजीसी को मिली शिकायत के बाद कॉलेज ने 13 सीनियर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निष्कासित किया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H