भोपाल. साइबर क्राइम पुलिस ने एक साइको फेसबुक यूजर को गिरफ्तार किया है. आरोपी लड़कियों की फर्जी एवं अश्लील नाम से फेसबुक आईडी बनाता था. इस आईडी पर आरोपी लड़कियों के प्रोफेशन को कॉल गर्ल बतलाता था. इस बात की शिकायत कई लड़कियों ने साइबर थाने में दर्ज करवाई थी.
जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच के बाद आरोपी की पहचान धार के पीथमपुर स्थित छत्रछाया कालोनी के अशोक जांगडे़ के रूप में हुई. जो की पेशे से फोर्स मोटर्स कंपनी में काम करता है.
यह आरोपी अंजान लड़कियों की फर्जी आईडी बनाया करता था. इस आईडी पर लड़कियों की फोटो डिस्प्ले पिक्चर लगाकर उन्हें कॉल गर्ल बताता था. आरोपी ने फेसबुक पर कॉलगर्ल नाम से भी एक आईडी बनाकर रखी थी.
पुलिस का कहना है कि कई अंजान लड़कियों ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज आरोपी अशोक जांगड़े को गिरफ्तार कर जिला अदालत में पेश किया है.