बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा कस्बे में बिना अनुमति ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकालने को लेकर दो मामलों में करीब 100 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस दौरान हुई झड़प में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

सेंधवा शहर थाने के नगर निरीक्षक बलदेव मुजाल्दा ने बताया कि यहां कुछ दिन पहले नवरात्रि में गरबे को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के उपरांत निषेधाज्ञा लागू की गई थी. इसके बाद ईद मिलादुन्नबी को लेकर सभी पक्षों की बैठक में यह तय किया गया था कि जुलूस नहीं निकाला जाएगा.

बलदेव मुजाल्दा ने बताया कि इसके बावजूद आज सेंधवा में दो स्थानों जोगवाड़ा रोड और मोतीबाग क्षेत्र में जुलूस निकाला गया और रोके जाने पर पुलिस के साथ झड़प भी की गई. इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को बिगड़ने से रोका. घटना में दो उप निरीक्षक भी घायल हुए हैं.