अब्दुल समद, हरदा/धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) हरदा (Harda) जिले में छात्राओं को अश्लील इशारे (obscene gestures girl students) करने वाले चार युवकों पर मामला दर्ज किया गया है। इधर निवाड़ी (Niwari) में जिले में हेडमास्टर (Head Master) दारू (Wine) पीकर स्कूल पहुंचे। इतना ही नहीं कॉपी किताबों के बीच शराब की बोतले छुपा दिखाई दिए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है।

सोशल मीडिया पर ऑनलाइन अश्लील इशारे

हरदा जिले के सिराली में सोशल मीडिया पर चार आरोपियों का आपस में बातचीत करते और स्कूली छात्राओं के पीठ पीछे अश्लील इशारे करते वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद लोगों में नाराजगी है। बीती देर रात दर्जनों लोग सिराली थाने पहुंचे। हिंदूवादी संगठनों ने इसकी लिखित शिकायत की, देर रात थाने में एफआईआर की गई।

स्कूल में स्वीपर नहीं तो बच्चों से साफ कराया टॉयलेट: गंदगी से पटे शौचालय की सफाई करते नजर आई छात्राएं, परिजनों ने जताई आपत्ति

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, आरोपी सलीम पिता असलम, समीद पिता रसीद, अनस पिता रियाज और अनस पिता ईशाक खान ने सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो अपलोड किया। जिसमें चारों आरोपी गाली गलौज करते हुए स्कूल से घर जा रही छात्राओं के पीछे से अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं। इस मामले में हिंदूवादी संगठनों ने नाराजगी जताते हुए लिखित शिकायत की। सिराली थाना प्रभारी मदन पवार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 509, 34 और आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है।

शराब पीकर स्कूल पहुंचे शिक्षक

निवाड़ी जिले में कुछ दिन पूर्व वायरल हुए हेडमास्टर के आपत्तिजनक वीडियो के बाद पृथ्वीपुर तहसील के सकेरा भडारन कन्या शाला का एक और वीडियो सामने आया है। वायरल इस वीडियो में शिक्षक शराब के नशे में है और कॉपी किताबों के बीच शराब की बोतले छुपा रहे है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

खबर का असर: मौत के साए में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे नौनिहाल, कलेक्टर ने अव्यवस्था दूर करने दिए निर्देश, लापरवाह शिक्षक को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

जहां एक और हेडमास्टर खुद को षड्यंत्र का शिकार बताते हुए गांव के ही राघवेंद्र यादव पर समूह और अतिथि शिक्षक के लिए बनाए गए दबाव की बात कर रहा है। तो वहीं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि पूर्व में शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है। फिलहाल वह इस मामले की जांच करा रहे है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus