संदीप शर्मा, विदिशा। 200 वाहनों का काफिला लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचने वाले कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राकेश कटारे (Congress General Secretary Rakesh Katare) पर आचार संहिता के उल्लंघन के कारण मामला दर्ज किया गया है। तहसीलदार सरोज अग्निवंशी के आवेदन पर कोतवाली थाने में कांग्रेस नेता के खिलाफ धारा-188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं अपने ऊपर एफआईआर दर्ज करने को लेकर राकेश कटारे ने कहा कि मेरी लोकप्रियता देखकर सत्तारूढ़ दल ने बौखलाहट में मामला दर्ज कराया है। कांग्रेस नेता राकेश कटारे वाहनों के काफिले के साथ जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन करने पहुंचे थे।
पूरे मामले में राकेश कटारे ने कहा कि उनके शक्ति प्रदर्शन से बौखला कर सत्तारूढ़ दल ने उनके खिलाफ एफआईआर कराई है। उन्होंने कहा कि इस काफिले में उनके वार्ड के कार्यकर्ता और मतदाता ही शामिल थे। हमने भीड़ जुटाने का काम नहीं किया। सब मतदाता स्नेह बस हमारे साथ आए थे। काफिले की सूचना थाना और राजस्व अधिकारियों को भी दी गई थी।
दरअसल कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राकेश कटारे शनिवार को जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन दाखिल करने जिला मुख्यालय पहुंचे थे। कांग्रेस नेता राकेश कटारे 200 वाहनों के काफिले के साथ नामांकन भरने पहुंचे थे। जिला प्रशासन ने इतने बड़े पैमाने पर वाहन के साथ आना आचार संहिता उल्लंघन माना। इसके बाद तहसीलदार सरोज अग्निवंशी के शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन की धारा 188 के तहत कांग्रेस नेता पर मामला दर्ज कर लिया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक