बाराबंकी। रामसनेहीघाट में सौ वर्ष पुरानी ब्रिटिश कालीन मस्जिद के ध्वस्तीकरण का मामला गम्भीर होता चला जा रहा है. मस्जिद तोड़ जाने पर विभिन्न राजनीतिक दलों समेत विभिन्न संगठनों ने विरोध के बीच अब सुन्नी वक्फ बोर्ड के तत्कालीन निरीक्षक रहे मोहम्मद ताहा सहित आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज हो गया है.

मुकदमा दर्ज करवाने के लिये लिखित तहरीर डीएमओ ने कोतवाली प्रभारी रामसनेहीघाट सच्चिदानंद राय को दिया है, उन्होंने तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में जिन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई है, उनमें अध्यक्ष मुश्ताक अली, उपाध्यक्ष वकील अहमद, सचिव मो. अनीश, खाजिन मो. मुस्तकीम, सदस्य दस्तगीर, मो. नसीम और तत्कालीन निरीक्षक मो. ताहा शामिल हैं. इन सबके खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468 और 471 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़े : वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी को ब्रेन हेमरेज, मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती

इसके पहले गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं छत्तीसगढ़ के प्रभारी डाक्टर पीएल पुनिया, पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, कांग्रेस अनुसूचित विभाग के मध्य जोन के अध्यक्ष तनुज पुनिया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन समेत दर्जनों कांग्रेसियों को पुलिस ने रामसनेही घाट जाते समय अयोध्या हाईवे पर हिरासत में लेने के बाद लखनऊ बॉर्डर पर ले जाकर छोड़ दिया था. वहीं इसी प्रकरण में सपा के प्रतिनिधि मण्डल ने निंदा करते हुए पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप के नेतृत्व डीएम डाक्टर आदर्श सिंह के माध्यम से राज्यपाल के नाम से ज्ञापन दिया है.

Read more : Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22