इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में वन विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने गई पुलिस, फॉरेस्ट और राजस्व की टीम पर हमला करने वाले 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें से 40 लोग नामजद आरोपी बनाए गए हैं। यह वही लोग हैं जिन्होंने अवैध तरीके से फॉरेस्ट की जमीन को खेती योग्य बनाकर कब्जा किया हुआ है। यह लोग वहां रह कर जमीन पर खेती कर रहे थे। फॉरेस्ट के अधिकारियों ने कहा कि सरकारी काम में बाधा पैदा कर हमला करने वाले अतिक्रमणकरियों की गिरफ्तारी के बाद दोबारा अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की जाएगी।

मंडला में दिखा ‘Asian Openbill’ पक्षी, जानिए ग्रामीण क्यों इन पक्षियों को मानते देवदूत

दरअसल, खंडवा में गुडी रेंज में लगभग ढाई हजार हेक्टर जंगल की जमीन पर अवैध रूप से रह रहे अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। इसी जमीन को पुनः अपने कब्जे में लेने के लिए फॉरेस्ट, पुलिस और राजस्व विभाग के लगभग 400 कर्मचारियों की टीम ने गुरुवार और शुक्रवार अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। लगभग 40 से ज्यादा बुलडोजर की मदद से दो दिन में 420 हेक्टेयर जमीन को मुक्त कराकर उसमें गड्ढे खोदे गए थे। इसी कार्रवाई से बौखलाए अतिक्रमणकारियों ने शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर पथराव कर दिया था। जिसमें लगभग 10 लोग घायल हुए थे। इसमें फॉरेस्ट और पुलिस के कर्मचारी शामिल है।

Year Ender 2024: प्रभात झा से लेकर संत सियाराम बाबा तक साल 2024 में मध्य प्रदेश के इन प्रमुख राजनेताओं और शख्सियतों ने दुनिया को कहा अलविदा  

वन विभाग के अधिकारियों ने आज पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि, अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर हमला करने वाले 100 से ज्यादा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। इसमें से 40 लोग लोगों की पहचान की गई है। इन्हें नामजद आरोपी बनाया गया है। वन विभाग का कहना है कि फिलहाल अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई को रोक दिया है। पहले शासकीय कर्मचारियों पर हमला करने के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इनकी गिरफ्तारी के बाद दोबारा जंगल की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m