शब्बीर अहमद, भोपाल। खाद की कालाबाजारी और नकली बीज भंडारण पर राज्य की शिवराज सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है। एसा करने वाले व्यापारियों और खाद्य विभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों पर सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। खाद की कालाबाजारी और नकली बीज पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि किसानों से धोखा करने वालों को हम माफ नहीं करेंगे।

दरअसल राजगढ़ में नकली बीज भंडारण को लेकर पुलिस ने पावर कृषि सेवा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पावर कृषि सेवा पर नकली सरसों बीज भंडारण का आरोप है।

कृषि मंत्री ने कहा कि इस समय किसान रबी की बुआई में लगा हुआ है। इसके लिए किसान को खाद की जरुरत है। इसलिए प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से विशेष अनुरोध कर खाद को मंगाया है। पर्याप्त मात्रा में डीएपी और यूरिया मंगाया गया है। हमें जहां भी गड़ब़ड़ी की शिकायत आई है, तुरंत कार्रवाई की और कर रहे हैं।

हमने राजगढ़ में अवैध बीज बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। व्यापारी होया फिर कर्मचारी हो कालाबाजारी और गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।