मुंबई। आर्यन खान के साथ सेल्फी और ड्रग्स पार्टी केस से चर्चा में आने वाले किरण गोसावी के खिलाफ पुलिस ने युवकों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी किये जाने का अपराध दर्ज किया है. गोसावी के खिलाफ महाराष्ट्र के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में धोखाधड़ी सहित अन्य मामले पहले से दर्ज हैं.
𝐁𝐨𝐥𝐥𝐲𝐰𝐨𝐨𝐝 𝐍𝐞𝐰𝐬 : OMG! शिल्पा शेट्टी ने मुंडवा लिया आधा सिर, कैप्शन में बताई इसकी वजह …#haircut #shipashetty #shilpashettykundra #rajkundra #viralnews #bollywoodnews #bollywood #bollywoodactress #newsalert #news #India @TheShilpaShetty
https://t.co/TL6HhXgPoV— Lallu Ram (@lalluram_news) October 18, 2021
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक किरण गोसावी ने फेसबुक पर मलेशिया में नौकरी दिलाने का विज्ञापन पोस्ट किया था. विज्ञापन पढ़ कर पालघर जिले के एडवण गांव के उत्कर्ष तरे और आदर्श किणी नाम के दो युवकों ने किरण गोसावी से उसके नवी मुंबई कार्यालय में संपर्क किया.
आरोप है कि गोसावी ने कुआलालंपुर के एक बड़े होटल में उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे 1 लाख 65 हजार रुपए ऐंठ लिए. वहीं जब दोनों युवक कुआलंपुर जाने के लिए कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उन्हें मिला वीजा और टिकट दोनों फर्जी हैं. जिसके बाद दोनों ने आरोपी किरण गोसावी को फोन कर उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसने फोन ही रिसीव नहीं किया. अपने साथ ठगी का एहसास होने के बाद दोनों युवक पालघर पहुंचे और केलवे पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
ऐसे ही एक मामले में आरोपी किरण गोसावी के पार्टनर शेर बानो कुरैशी को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं किरण गोसावी फिलहाल फरार है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक