लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस का प्रकोप नहीं थमने का नाम नहीं ले रहा है. लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में शुक्रवार को 13 नए मरीज भर्ती हुए. इनको मिलाकर अब तक 303 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं. वहीं ब्लैक फंगस से अब तक 31 मरीजों की मौत हो चुकी है.

मिली जानकारी के अनुसार, केजीएमयू में शुक्रवार को ब्लैक फंगस के 8 मरीज भर्ती किए गए, जिन्हें मिलाकर अस्पताल में 194 मरीज भर्ती हो चुके हैं. वहीं दूसरी ओर लोहिया अस्पताल में शुक्रवार को एक मरीज भर्ती हुआ, जिन्हें मिलाकर मरीजों की संख्या 26 पहुंच गई है. वहीं दूसरी ओर केजीएमयू में भर्ती 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिन्हें मिलाकर अब तक ब्लैक फंगस के शिकार 31 मरीजों की जान जा चुकी है.

इसे भी पढ़ें : सांसद महुआ का करारा तंज, 30 मिनट की देरी पर इतना हंगामा, 15 लाख के लिए 7 साल और वैक्सीन के लिए महीनों का इंतजार…

मरीजों को नहीं मिल रहा इंजेक्शन

इस बीच ब्लैक फंगस के शिकार मरीजों को इलाज के लिए इंजेक्शन नहीं मिल रहा है. अस्पतालों कोरेडक्रॉस सोसाइटी इंजेक्शन की आपूर्ति कर रहा है, लेकिन इंजेक्शन की कमी के चलते इलाज प्रभावित हो रहा है. गुरुवार रात 150 और शुक्रवार को 50 इंजेक्शन की खेप आई. इंजेक्शन की खेप को 33 मरीजों में बांटा गया. प्रत्येक मरीज के लिए 6 इंजेक्शन दिए गए. इस बीच इंजेक्शन के लिए 25 नए आवेदन आ गए है.

इसे भी पढ़ें : अभिनेता Randeep Hooda को एंबेसडर के पद से हटाया, संयुक्त राष्ट्र ने इस वजह लिया फैसला…