रायपुर। अन्य राज्यों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी कैश की किल्लत पैदा हो गई है. देश के कई राज्यों जैसे गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश में कैश के बढ़ी संकट का असर छत्तीसगढ़ में दिख रहा है. खुद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ये माना है कि राज्य में कैश का संकट तो है, लेकिन ये आंशिक है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में बैंक अधिकारियों से बात की जा रही है और जल्द ही समस्या को दूर कर लिया जाएगा.
इधर राजधानी में सुबह से लोग एटीएम से पैसा निकालने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. शहर के ज्यादातर प्रमुख स्थानों पर लगे एटीएम से पैसा नहीं निकल रहा है. सौ का नोट तो दूर पांच सौ और दो हजार के नोट भी गायब है.