CG NEWS: रायपुर. राजधानी में लाखों के गबन करने का मामला सामने आया है. आरोपी जियो मार्ट के प्रोडेक्ट की ब्रिकी 47,45,820 रुपये गबन कर फरार हो गया था. जिसके बाद मामले की शिकायत पर पुलिस ने शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से 10 लाख से अधिक नगद पैसे जब्त किया है.
बता दें कि, प्रार्थी वसीम हसन शेख ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रिलायंस जियो मार्ट के सीएबीटी प्रा.लि.के वेयर हाउस भनपुरी में कैशियर रेशम लाल फेकर ने जियो मार्ट के प्रोडेक्ट ब्रिकी राशि 47,45,820 रुपये को गबन किया है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर जांच के आदेश दिए. जांच मे जुटी पुलिस को मुखबिर और मोबाइल लोकेशन से जानकारी मिली की आरोपी बलौदाबाजार जिले में है. आरोपी की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ने पहुंचकर आरोपी को उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से 10,18,000 रुपये नगद जब्त किया गया.
वहीं पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर 47,45,820 रूपये गबन करने का गुनाह आरोपी ने कबूल लिया. आरोपी रेशम से बाकी पैसों के बार में जब पुलिस ने पूछा तो उसने बताया कि अपने गांव अर्जुनी में मकान निर्माण में 10,00,000 रुपये, ग्राम कोकड़ी थाना बलौदाबाजार में 10,50,000 रुपये की जमीन खरीदा और घूमने में 2,00,000 रुपये तथा शेष रूपये को अन्य कार्यों में खर्चा कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक