प्रमोद कुमार/ कैमूर। जिले से एक संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर वायरल एक आपत्तिजनक वीडियो को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बन गई है। मामला उत्तर प्रदेश के इटावा में ब्राह्मण और यादव समुदाय के बीच शुरू हुए विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसका असर अब बिहार के कैमूर जिले तक पहुंच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भभुआ थाना क्षेत्र के सिलड़ी गांव निवासी भोरीक यादव के पुत्र ओम प्रकाश यादव पर आरोप है कि उसने ब्राह्मण समुदाय को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, जातिसूचक और अश्लील टिप्पणी की है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इलाके में रोष और आक्रोश का माहौल बन गया।
लिखित शिकायत की गई
इस संबंध में मंगलवार को ब्राह्मण समाज के दर्जनों लोगों ने भभुआ थाना पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।शिकायतकर्ताओं में प्रकाश बाबा पांडेय और आकाश पांडेय मुख्य रूप से शामिल थे। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में ब्राह्मण समाज के लोगों के प्रति गाली-गलौज, जातिगत टिप्पणियां और महिलाओं के लिए अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया है, जो न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी बिगाड़ने वाला है।
प्रशासन की मांग
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि यह वीडियो जानबूझकर समाज में जातीय तनाव पैदा करने के इरादे से पोस्ट किया गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि वीडियो को तुरंत सोशल मीडिया से हटाया जाए और आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो धरना-प्रदर्शन व आंदोलन किया जाएगा।
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी मिल चुकी है। आरोपी युवक की फेसबुक आईडी से वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट ले लिया गया है। युवक की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
शांति बनाएं रखने की अपील
एसडीपीओ ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि कानून को हाथ में लेने की बजाय प्रशासन को सहयोग करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस तरह के सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें