रायपुर। व्यापारियों के संगठन कॉन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट अमेजन, फ्लिपकार्ट और अन्य कंपनियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कैट ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर इन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उत्पादों पर वास्तविक कीमत से कम दाम पर जीएसटी वसूलकर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है.

कैट ने इस संबंध में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भेजे पत्र में वित्त मंत्री से इनके कारोबारी तौर-तरीकों की जांच करने की मांग की है. (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने वित्तमंत्री को भेजे पत्र में आरोप लगाया कि ये कंपनियां अपने पोर्टल के जरिये 10 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत की भारी छूट पर सामान बेचती हैं, और घटे दाम पर ही सरकार को माल एवं सेवाकर (जीएसटी) का भुगतान भी करतीं हैं, जिससे सरकार को राजस्व का भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है. कैट ने इसी तरह के पत्र केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को भी भेजे हैं.