भोपाल.लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्य प्रदेश में आज छह सीटों पर मतदान जारी है. लोग सुबह से ही वोट डालने के लिए बड़ी तादाद में घऱ से निकल रहे हैं. मध्यप्रदेश में यह लोकसभा चुनाव का पहला चरण है जबकि देशभर में यह चौथा चरण है छह लोकसभा सीटों पर कुल 108 प्रत्याशी मैदान में है, तो वहीं छिंदवाड़ा में विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है. यहां से मुख्यमंत्री कमलनाथ मैदान में हैं.

सीएम कमल नाथ ने यहां आज वोट डाला है.लोकसभा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ (छिन्दवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी) तथा मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह (जबलपुर) एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (मंडला से भाजपा प्रत्याशी) जैसे दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला होगा.

बता दें की मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें है जिसपर  27 सीटों पर भाजपा और 2 पर कांग्रेस काबिज है .