दरभंगा. बिहार के दरभंगा में एक शादी वाले घर में आग लगने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.  बताया जा रहा है कि बारात में आतिशबाजी से लगी आग से सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और इसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, अचानक हुए सिलेंडर विस्फोट से डीजल के स्टॉक में आग लग गई और एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 3 वयस्क और 3 बच्चे शामिल हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि दरभंगा जिले के अलीनगर प्रखंड के बहेड़ा थाना क्षेत्र के अंटोर गांव में बीती रात छगन पासवान की बेटी की शादी थी. बारातियों के ठहरने और खाने का प्रबंध रामचंद्र पासवान के आवासीय परिसर में किया गया था. बारातियों ने वहां आतिशबाजी की जिससे शामियाने में आग लग गई. आग से वहां रखे रसोई गैस के एक सिलेंडर में विस्फोट हो गया. आग की चपेट में आकर उनके परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. 3 पालतू पशु भी जलकर राख हो गए.

मृतकों में रामचंद्र पासवान का पुत्र सुनील कुमार पासवान (26 वर्ष), पुत्रवधू लाली देवी (25वर्ष), विवाहित पुत्री सह केवटी के उमेश पासवान की पत्नी कंचन देवी (25वर्ष), कंचन के बच्चे साक्षी कुमारी (04वर्ष), सिद्धांत कुमार (02वर्ष) एवं डेढ़ माह का सुधांशु शामिल है. वहीं इस घटना में 3 मकान आग की चपेट में आए हैं. पांच पालतू पशु भी जलकर राख हो गए.