शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में गरीबों को बांटे जाने वाला 1628 टन मक्का पशु आहार बन गया है. जिसकी कीमत सवा तीन करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. जो वेयर हाउस में रखे इस मक्के में इल्लियां पड़ गई है.

इसे भी पढ़ें ः जनसंख्या नियंत्रण नीति को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दायर, नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने कोर्ट से की ये मांग

दरअसल जिले के अलग-अलग वेयर हाउस में पिछले 5 सालों से रखे हुए मक्के में इल्लियां पड़ गईं. जिससे करीब सवा तीन करोड़ रुपए लागत का 1628 टन मक्का 2016-17 से इस्तेमाल में न लिए जाने के कारण बर्बाद हो गया.

इसे भी पढ़ें ः CM शिवराज ने सपरिवार की जंगल सफारी, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में किए बाघों के दीदार

मामले में वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के अधिकारियों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से मक्का सड़ गया. यदि यह मक्का कुछ दिन और रहा तो पशु आहार के लायक भी नहीं रहेगा.

इसे भी पढ़ें ः स्कूल खुलने पर पढ़ाई करने पहुंचा बंदरों का दल, प्रिंसिपल की ही ले ली क्लास, देखिए वीडियो