दंतेवाड़ा. अब तक क्रिकेट के दौरान रन बनाने वाले, विकेट लेने वाले और कैंच पकड़ने वाले खिलाड़ियों को ही इनाम और पुरस्कार मिलता रहा है. लेकिन छत्तीसगढ़ में एक ऐसे क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसमें मैदान के बाहर बैठे दर्शको को भी कैच पकड़ने पर ईनाम दिया गया. इन दर्शकों ने बैस्टमैनों द्वारा मारे गये छक्के को कैच लिया था. जिसके बाद कैच लेने वाले दर्शक को ईनाम के रूप में 500—500 रुपये की नगद राशि दी गई.

हम बात कर रहे है दंतेवाड़ा में आयोजित फ्लडलाईट आल इंडिया टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता की. इस प्रतियोगिता के दौरान ओम 11 बिलासपुर और कोंडागांव के बीच फाइनल मैच खेला गया. जिसमें फायनल मैच में ओम 11 ने कोंडागांव को करारी मात देते चैपियन की ट्राफी पर अपना कब्जा कर लिया. इस फायनल मैच को देखने तकरीबन आठ हजार से ज्यादा दर्शक मैदान में देर रात तक डटे रहे. दर्शकों ने इस मैच का जमकर लुत्फ उठाया.

इस मैच की खास बात यह रही कि जहां एक और मैच जीतने वाली टीम और अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्राफी और ईनाम दिये गये. तो वही दूसरी ओर बाउंड्रीलाईन के बाहर छक्के को कैच में तब्दील करने वाले हर दर्शक को भी पुरस्कृत किया गया. छक्कों को कैच करने वाले दर्शको को आयोजको की ओर से 500—500 रूपये की नगद राशि का पुरस्कृत दिया गया. टूर्नामेंट में 54 दर्शकों ने कैच पकड़ा था. जिसके लिए प्रत्येक दर्शक को 500 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया. टूर्नामेंट में कुल 423 छक्के लगे, जिसमे दर्शकों ने 54 कैच पकड़े. चितालंका के बालचंद यादव ने सर्वाधिक 6 कैच पकड़े.

टूर्नामेंट के सफल आयोजन में डीवायएससी के वालंटियर्स का खासा योगदान था, मैच के बाद सभी वालंटियर्स को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया. साथ ही बेस्ट 6 वालंटियर्स को 1000 व 500 रुपए का पुरस्कार भी दिया गया. डीवायएससी ने इस सफल आयोजन के लिये एसडीएम सुभाष राज का विशेष आभार मानते उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया है.