मुम्बई। तीन महीने तक ईएमआई ब्रेक लेने की कीमत आपको 15 ईएमआई अतरिक्त देकर चुकानी पड़ सकती है। जी हां, अगर आपने 20 साल के लिए लोन लिया है और आपकी ईएमआई अप्रैल, मई और जून में न पटाकर उसे आगे बढ़ाया तो आपको उसके एवज 15 ईएमआई अतरिक्त पटानी होगी।
ऐसा इसलिए होगा क्योंकि बैंकों ने तीन महीने की न पटाई गई ईएमआई को बकाया मूलधन में जोड़ रही है। जिसका ब्याज आपको पूरी ऋण अवधि तक चुकाना होगा।
उदाहरण के लिए, अगर आपकी ऋण अवधि 3 वर्ष है तो आपको एक ईएमआई अतिरिक्त पटानी होगी। अगर आपका कर्ज 5 साल तक शेष है तो आपको अतिरिक्त 2 ईएमआई देनी होगी। इसी तरह 10 साल के लिए 5 ईएमआई एक्स्ट्रा देनी होगी। और 15 साल के लिए 8 ईएमआई अतिरिक्त देनी होगी।
दरअसल रिजर्व बैंक ने बैंकों को लॉक डाउन की वजह से 3 महीने के ईएमआई को आगे बढ़ाने को कहा था। कई बैंकों ने इसे ग्राहकों के लिए विकल्प के तौर पर रखा है। जबकि कई बैंकों ने इसे लागू कर दिया है।
लिहाजा अगर आप ने बैंक से लोन लिया है तो बैंक से जानकारी ले ले कि कहीं बिना पूछे आपकी ईएमआई आगे तो नहीं बढ़ा दी गई।