नई दिल्ली। आज सीबीआई ने ओडिशा हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज इशरत मसरूर कुद्दूसी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. रिटायर्ड जज कुद्दूसी के अलावा बिचौलिया बिश्वनाथ अग्रवाल, प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के मालिक बी पी यादव, पलाश यादव, हवाला ऑपरेटर रामदेव सारस्वत की गिरफ्तारी हुई है. रिटायर्ड जज कुद्दूसी पर आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद निजी मेडिकल कॉलेजों को एमबीबीएस कोर्स में स्टूडेंट्स के एडमिशन की छूट इन्होंने दी थी.

मेडिकल एडमिशन घोटाले का आरोप

बता दें कि मेडिकल एडमिशन घोटाले में कुद्दूसी समेत 5 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद सीबीआई ने कल बुधवार को दिल्ली, लखनऊ, फैजाबाद, कानपुर और भुवनेश्वर में 8 जगहों पर छापा मारा था. कुद्दूसी के दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित घर और बाकी जगहों से 1 करोड़ 91 लाख रुपए बरामद हुए थे.

ओडिशा हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज इशरत मसरूर कुद्दूसी पर प्राइवेट मेडिकल कॉलेज को कानूनी मदद मुहैया कराने का आरोप है. गौरतलब है कि प्रसाद इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज उन 46 कॉलेजों में से एक था, जिस पर सरकार ने मेडिकल स्टूडेंट्स को प्रवेश देने पर 2 साल के लिए रोक लगाई थी. इसकी वजह थी- बेकार सुविधाएं और तय मानकों पर खरा नहीं उतरना.  कॉलेज के मालिक बीपी यादव और पलाश यादव ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सीबीआई को जांच के दौरान पता चला था कि बीपी यादव इशरत मसरूर कुद्दूसी के संपर्क में थे.

बता दें कि सीबीआई ने एक करोड़ रुपए घूस लेने वाले एक शख्स को इसी हफ्ते दिल्ली के चांदनी चौक से गिरफ्तार किया था. उसके पास से 91 लाख 90 हजार रुपए नकद बरामद हुए थे. सीबीआई की ओर से बीपी यादव और पलाश यादव के अलावा ओडिशा हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज आई एम कुद्दुसी, भावना पांडेय और विश्वनाथ अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसी कड़ी में आज बीपी यादव, पलाश यादव, आई एम कुद्दुसी, बिश्वनाथ अग्रवाल और रामदेव सारस्वत को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया.

रिटायर्ड जज कुद्दूसी पर प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के मालिकों को ये भरोसा देने का आरोप है कि वे उनके हक में फैसला करा देंगे. इधर हाईकोर्ट के पूर्व जज आई एम कुद्दुसी के परिजनों का कहना है कि उन्हें फंसाया गया है.