रायपुर. सीडी कांड के मामले में सीबीआई ने कोर्ट में सोमवार को जो चालान पेश की उसे कोर्ट ने अधूरा मानते हुए लौटा दिया है और जल्द दुरुस्त करने के आदेश दिए है.

इसके बाद भूपेश बघेल समेत तमाम कांग्रेसी नेता बड़ी संख्या में कोर्ट के बाहर बैठे हुए है. कोर्ट के बाहर बैठे कांग्रेसी नेताओं ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट की है. सूत्रों के मुताबिक चालान में बहुत सी खामी होने की वजह से स्पेशल मजिस्टेट ने चालान लौटाया है.

कोर्ट ने खामी पूरा करके फिर से पेश करने का दिया निर्देश दिए है. जानकारी के मुताबिक CBI अब दोबारा 3 बजे पेश कर सकती है. सूत्रों से ये जानकारी मिली है कि चार्टशीट में गवाहों के फोटो नहीं लगी हुई थी. वहीं इस मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके पूर्व पत्रकार विनोद वर्मा भी कोर्ट में मौजूद है. वहीं कोर्ट में बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेसी नेताओं को देखते हुए पुलिस के जवान भी बड़ी संख्या में वहां मौजूद है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस मामले में पेशी में पहुंचे नेताओं की गिरफ्तारी भी संभव है. हालांकि ये अभी से कहना काफी जल्दबाजी होगी और पुनः कोर्ट में चालान पेश होने के बाद ही सारी चीजें स्पष्ट हो सकेगी.