Sushant Singh Rajput CBI Report: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के पांच साल बाद सीबीआई ने अपनी ‘क्लोजर रिपोर्ट’ दाखिल की है। सीबीआई ने रिपोर्ट दाखिल करते हुए कहा कि मामले में हत्या करने के कोई सबूत नहीं मिले है। लिहाजा हत्या का जिम्मेदार कोई नहीं है। केस को बंद किया जाए। केस में कुछ भी नहीं मिला जिससे कहा जाए कि सुशांत की मौत आत्महया नहीं हत्या थी। इसके साथ ही अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को भी सीबीआई से क्लीन चिट मिल गई है। सीबीआई की इस रिपोर्ट के साथ ही यह तय हो गया कि सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।

बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। उनकी मौत पर तब काफी बवाल हुआ था। CBI ने अगस्त 2020 में केस बिहार पुलिस से अपने हाथ में लिया था। सीबीआई पिछले पांच साल तक जांच जारी रखी। सीबीआई हत्या के एंगल से जांच कर रही थी। 5 साल तक जांच हुई और अब सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट लगा दी है।
Gmail भी AI सर्च इंजन से होगी लैस, ये काम हो जाएगा आसान
इधर सीबीआई की रिपोर्ट पर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है। क्लोजर रिपोर्ट दाखिल होने के बाद कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि अब बीजेपी की गंदी राजनीति उजागर हो गई है। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने शनिवार को कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में सीबीआई द्वारा दाखिल क्लोजर रिपोर्ट से पता चलता है कि बीजेपी की ‘लाश पर सियासी रोटी सेंकने की गंदी राजनीति’ उल्टी पड़ गई है।
बंगाल के बार में ‘शराब-कबाब’ के साथ अब ‘शबाब’ भी!: ममता बनर्जी सरकार ने पारित किया नया विधेयक
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस, अविभाजित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और अविभाजित शिवसेना की तत्कालीन महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार को बदनाम करने और बिहार चुनावों में सफलता हासिल करने के लिए अभिनेता की मौत का दुरुपयोग किया। सतीष मानेशिंदे ने कहा कि हम सीबीआई का धन्यवाद करते हैं कि उसने इस केस के हर एंगल से जांच की और इसे बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि रिया के परिवार और मेरी टीम और मुझे परेशान किया गया।
अभिनेता को सुसाइड के लिए मजबूर नहीं किया गया
सूत्रों की मानें तो सीबीआई को जांच के दौरान कोई ऐसा सबूत नहीं, जिससे ये साबित होता हो कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया हो। सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई ने बिहार पुलिस से संभाली थी. अभिनेता के पिता केके सिंह ने पटना शिकायत दाखिल की थी। इसके आधार पर बिहार पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था।
एलन मस्क के GROK AI से टेंशन में मोदी सरकार! राहुल को बताया ‘देशभक्त’ तो RSS को?
क्या था मामला?
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। उनकी मौत ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी और मामले की जांच मुंबई पुलिस से लेकर CBI तक पहुंची। मुंबई के कूपर अस्पताल में किए गए पोस्टमार्टम में मौत का कारण एस्फिक्सिया (दम घुटना) बताया गया था। सुशांत के पिता के.के. सिंह ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और अन्य लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने, आर्थिक धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए गए थे। इसके जवाब में रिया चक्रवर्ती ने मुंबई में एक काउंटर शिकायत दर्ज कराई, जिसमें सुशांत की बहनों पर फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन लेने का आरोप लगाया गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक