दुर्ग. CBI ने शुक्रवार को प्रदेश में छापेमारी की है. पद्मनाभपुर के कोठारी निवास पर आज अलसुबह सीबीआई की टीम ने CA सुरेश कोठारी के 2 ठिकाने पर दबिश दी. टीम ने मकान को अपने कब्जे में ले लिया है. जांच-पड़ताल जारी है. वहीं बड़ी संख्या में CRPF के जवानों को भी घर के बाहर तैनात किया गया है.

बताया जा रहा है कि पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले सीए सुरेश कोठारी का संबंध कोलकाता की किसी सेल कंपनी से है. आर्थ‍िक अनियमितता और मनी लॉन्ड्रिंग समेत अन्य मामलों ये कार्रवाई जा रही है. जानकारी के मुताबिक अनियम‍ितता को लेकर दुर्ग में FIR भी कराई जा चुकी है.

खास बात यह है कि, स्थानीय सीबीआई के अधिकारी इस टीम में शामिल नहीं किए गए हैं. सभी अधिकारी तमाम दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं. कोठारी बंधुओं से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि, सीए कोठारी बंधु के यहां सुबह सीबीआई की टीम पहुंची है. कोठारी बंधुओ पर आरोप है कि, 54 करोड रुपए के शेयरों की धोखाधड़ी कोठारी बंधुओं के द्वारा पश्चिम बंगाल के कोलकाता और अन्य शहरों में की गई थी. इस पर शिकायतकर्ता प्रकाश जयसवाल ने कोलकाता पुलिस में शिकायत की थी. जिसके बाद से कोलकाता के हाई कोर्ट में इनके खिलाफ केस चल रहा था. 2 महीने पहले ही हाईकोर्ट ने केस सीबीआई को सौंपा है. पूरा स्कैम हवाला के पैसों को लेकर बताया जा रहा है. केस दर्ज होने के बाद से ही कोठारी बंधु लगातार फरार चल रहे थे. फिलहाल सीबीआई के अधिकारी दस्तावेज खंगाल रहे हैं. तो वही सीआरपीएफ के जवान भी उनके साथ तैनात है.