Punjab News. जालंधर के कमिश्नर ऑफ पुलिस (CP) कुलदीप सिंह चहल के खिलाफ भ्रष्टाचार और दुर्व्यवहार के आरोप में CBI ने जांच शुरू कर दी है. कुछ दिनों पहले ही कुलदीप सिंह चहल को चंडीगढ़ के एसएसपी पद से जालंधर जिले के कमिश्नर ऑफ पुलिस के पद पर पदस्थ किया गया था. बताया जा रहा है कि राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर जांच शुरू की गई है. आरोप है कि उन्होंने चंडीगढ़ में एसएसपी पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार किया था.

चहल के खिलाफ राज्यपाल ने 14 दिसंबर 2022 को सीएम भगवंत मान को पत्र जारी कर कहा था कि कुलदीप सिंह चहल के खिलाफ दुर्व्यवहार की शिकायत आई थी. शिकयत के आधार इसका पता लगाया गया था. जिसके बाद एसएसपी चहल को पद से हटाने के फैसले को लेकर चीफ सेक्रेटरी से चर्चा की गई थी. चहल पर ये भी आरोप है कि इन्होंने निजी रूप से एक माॅल में फूड कोर्ट को खाली करवाया. वहीं यौन शोषण के मामले में एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने के मामले में चहल की भूमिका बताई जा रही है. गैरकानून रूप से एक घर पर कब्जा करने का आरोप भी चहल पर है.

चंडीगढ़ से एसएसपी पद से निलंबित करने के बाद इन्हें कई दिनों तक किसी भी क्षेत्र में नियुक्त नहीं किया गया था. जिसके बाद कुलदीप सिंह चहल को डीआईजी रैंक के तहत 22 जनवरी को जालंधर का कमिश्नर ऑफ पुलिस के पद पर नियुक्त किया गया था. जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को जालंधर में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित मुख्य मेहमान के रूप में पहुंचे थे. उससे पहले चहल 2 दिन की कैज़ुअल लीव लेकर चले गए थे.