लखनऊ. उत्तर प्रदेश खाद्दान्न घोटाले में सीबीआई के अहम गवाह राजीव यादव ने विधायक रघुराज प्रताप सिंह पर गंभीर आरोप लगाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजीव ने खुद को उनसे जान का खतरा बताया है. इसके बाद हड़कंप मच गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजीव यादव ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने रघुराज प्रताप सिंह ने वर्ष 2004 से 2007 के दौरान मुलायम सिंह यादव सरकार में खाद्य एवं रसद मंत्री रहते हुए तीन वर्ष के कार्यकाल में 3 लाख करोड़ रुपए का घोटाला किया था. सीबीआई के गवाह राजीव यादव ने आरोप लगाया कि घोटाले में राजा भैया की पत्‍‌नी और कई सारे जनप्रतिनिधि भी शामिल है. यह सभी पैसों की लेन देन करते थे. उन्होंने बीपीएल, अन्नपूर्णा, अन्त्योदय व पीडीएस के अनाजों को नेपाल और बांग्लादेश तक भेजने का काम किया. यादव ने सुप्रीम कोर्ट में डायरी में दर्ज 100 करोड़ की अवैध रकम के रिकार्ड भी दिए हैं. राजीव यादव ने आज सीबीआई को वो 3 नोट शीट सौप दी है जिसमे राज्य भैया के हस्ताक्षर है, उन्होंने अपनी जान का खतरा भी बताया है.

इसे भी पढ़ें – जेल में रहते हुए सपा नेता गुलशन यादव ने राजा भैया के खिलाफ पत्नी को जिताया था चुनाव, जानें क्यों हो गई दुश्मनी?

एक टीवी चैनल को दिए गए साक्षकतकार में उन्होंने कहा की मेरा हाल उमेश पाल जैसा हो सकता है, राजीव यादव ने 20 अगस्त को प्रिन्सपल होम सेक्रेटरी को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा की मांग की है. राजीव ने बताया कि राजा भैया मेरा सरवेलांस करवा रहे है और मेरे हर मूवमेन्ट पर नजर रखते है और कभी भी मेरी हत्या हो सकती है. बता दें कि प्रतापगढ़ के कुंडा से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया जनसत्ता दल से विधायक हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक