नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. विद्यार्थी बोर्ड की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर दसवीं का रिजल्ट देख सकते हैं. इस वर्ष सीबीएसई 10वीं बोर्ड में 99.04 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. जबकि पिछले साल परिणाम 91.46 फीसदी और वर्ष 2019 में 91.10 फीसदी रहा था. पिछले साल की तरह इस बार भी टॉपरों का ऐलान नहीं किया गया है.

इस बार सीबीएसई 10वीं में देशभर से कुल 2,58,786 स्टूडेंट्स को 90 फीसदी से ज्यादा अंक मिले हैं. इनमें से 2,00,962 स्टूडेंट्स को 90 से 95 फीसदी के बीच मार्क्स मिले हैं. शेष 57,824 छात्र-छात्राओं ने 95 फीसदी से ज्यादा स्कोर किया है. लड़कियों का रिजल्ट 99.24 फीसदी और लड़कों का रिजल्ट 98.89 फीसदी रहा. यानी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से 0.35 फीसदी बेहतर रहा.

सीबीएसई 10वीं का परिणाम चेक करने के बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट और रिजल्ट की प्रोविजनल कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए लिंक कुछ समय बाद डिजिलॉकर पर ही उपलब्ध होगा.

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण बोर्ड ने इस साल 10वीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन पद्धति के जरिए तैयार किया है, जो विद्यार्थी बोर्ड के 10वीं कक्षा के रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, वे फिर से परीक्षा दे सकेंगे. विद्यार्थी सीबीएसई का दसवीं का रिजल्ट उमंग एप और डिजिलॉकर के जरिए भी देख सकेंगे. जिन अभ्यर्थियों के फोन में ये एप नहीं हैं, वे प्ले स्टोर से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus